Crime in Patna: चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा
Crime in Patna: राजधानी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है . पटना में आरोपित कों पीट पीट कर अधमरा कर दिया गया है. घायल का इलाज के क्रम में मौत हो गया है .मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र के पॉलसन रोड स्थित ट्रांसफार्मर वेयर हाउस का है जिसमे चोरी की नियत से घुसे युवक की वेयर हाउस के मालिक और उसके कर्मियों का तालिबानी इंसाफ देखने को मिला है. जिस दौरान आरोपित राकेश राय की मौत इलाज के दौरान हुई है .
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी 2 दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दीघा थाना क्षेत्र के पॉलसन रोड स्थित ट्रांसफार्मर मरम्मती के दुकान में चोरी का प्रयास में दो लोगों को दुकान के मालिक और उसके कर्मियों ने पकड़ा जिसके बाद दोनो आरोपितों की जमकर पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया ।
घायल आरोपित राकेश राय को दानापुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल से 4 लोगो को हिरासत में लिया है और आगे कि कार्रवाई मे जुटी है।
डीएसपी 2 ने कहा कि मृतक राजेश राय पहलेच्भी मोबाइल चोरी के आरोप मे जेल जा चुका है। वहीं दूसरे आरोपित रोहित साह का पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना में अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।फिलहाल पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आगे की करवाई मे जुटी है।
रिपोर्ट- अनिल कुमार