Crime in Patna: चाची ने हीं कराया भतीजी के साथ दुष्कर्म, बनवाया वीडियो, फिर करने लगी ब्लैकमेलिंग, सोशल मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी

Crime in Patna: चाची ने हीं कराया भतीजी के साथ दुष्कर्म, बनवाया वीडियो, फिर करने लगी ब्लैकमेलिंग, सोशल मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी

Patna: एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की लोमहर्षक घटना सामने आई है, जिसमें किशोरी की चाची ने उसे एक युवक को सौंप दिया। किशोरी का आरोप है  कि उसकी चाची ने जानबूझकर उसे इस युवक के पास भेजा, जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस शर्म को भी शर्मिंदा करने वाली घटना का वीडियो भी बनाया।वीडिओ बनाकर उसे ब्लैकमेल करने व इसके एवज में उससे पैसे की मांग करने का भी आरोप है । आरोपी सुबोध उसे फोनकर ब्लैकमेल करने लगा और उससे पैसों की मांग करने लगा। कथित तौर पर वीडिओ को देख पीड़िता ने उसे पांच हजार रूपए भी दिए लेकिन इसके बाद भी वह उसे ब्लैकमेल करना जारी रखा । 

किशोरी ने बताया कि उसकी चाची ने उसे पूजा के बहाने बुलाया और फिर उसे उस युवक के पास भेज दिया। किशोरी ने विरोध किया, तो आरोपी युवक ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। लड़की डर गई , उसके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। ब्लैकमेंल से आजीज आकर आखिकार किशोरी ने घटना के बारे में परिवारवालों को बताया।

पीड़िता की मां के बयान पर आरोपी चाची रेणु कुमारी और  आरोपी युवक सुबोध कुमार के खिलाफ धनरुआ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।  पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में मसौढ़ी डीएसपी -2 कन्हैया सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद किशोरी के चाची रेणु देवी को पुलिस पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं फरार युवक के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट- सुजीत कुमार


Editor's Picks