Crime in Siwan: ये कैसी शराबबंदी! होमगार्ड के बैग से शराब बरामद, 4 गृहरक्षक और एक चौकीदार पर केस दर्ज
Crime in Siwan: बिहार यूपी सीमा पर मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेक पोस्ट पर जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के आदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार दल बल के साथ निरीक्षण किया .
निरीक्षण के क्रम में होमगार्ड के बैग से शराब की बोतल प्राप्त हुई। तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर ने मौके पर मौजूद चार होमगार्ड और एक चौकीदार पर एफआईआर दर्ज करवाते हुए उन्हें गिरफ्तार करवाया।
वहीं होमगार्ड के नाम सुधीर कुमार प्रसाद, जितेंद्र कुमार यादव, रामाकांत सिंह, अर्जुन सिंह एवं चौकीदार का नाम -गंगासागर यादव है।
इसकी सूचना जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सीवान द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के बताया
Report: Tabish irshad
Editor's Picks