बैक के सेल्स मैनेजर से दिन दहाड़े हथियार के बल पर लाखों की लूट, रास्ते में पीछा कर दिया घटना को अंजाम

बैक के सेल्स मैनेजर से दिन दहाड़े हथियार के बल पर लाखों की लूट, रास्ते में पीछा कर दिया घटना को अंजाम

JAHANABAD :- जिले के ओकरी ओपी क्षेत्र के बनक्षली मोड़ के पास ओकरी बाजार के पास दिन दहाड़े बदमाशों ने पिस्टल के बल पर एस डी एस बैंक के सेल्स मैनेजर से दो लाख सत्तर हजार रुपए लूटकर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार सेल्स मैनेजर मसौढ़ी निवासी हाशीद जावेद बिहारशरीफ में तेलहाड़ा होते हुए ज्योंहि ओकरी बाजार के बनक्षली मोड़ के पास पहुंचे तो पीछा कर रहे दो बाइक से तीन लुटेरों ने पिस्टल के बल पर दो लाख सत्तर हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। वहीं ओकरी ओपी अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि सेल्स मैनेजर हाशीद जावेद जो मसौढ़ी का निवासी ने लिखित आवेदन अज्ञात तीन लुटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 उन्होंने बताया कि उसने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि दो मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों द्वारा पिस्टल के बल पर दो लाख सत्तर हजार रुपए लूटकर फरार हो गया। फिलहाल,  मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू हो गई है, जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Editor's Picks