बेतिया में अपराधियों क तांडव, दिनदहाड़े दो बड़ी घटना को दिया अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप
BETTIAH: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक मामले का खुलासा करती तब तक अपराधी दूसरे घटना को अंजाम दे देते हैं। ताजा मामला प•चम्पारण के बेतिया नगर थाना क्षेत्र का है। जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े छिनतई के दो घटनाओं को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी अनुसार मेडिकल दुकान पर दो व्यक्तियों से 80 हजार और 40 हजार रूपए की छिनतई की घटना हुई है। बेतिया के तीन लालटेन चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने दो व्यक्तियों से 80 हजार और 40 हजार रूपए लूट लिए और फरार हो गए। हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बैरिया के मनीर अहमद खान और नौतन के यादव लाल मुखिया के साथ यह वारदात हुई है। बताया जाता है कि पांच की संख्या में लुटेरे दुकान पर पहुंचे और पैसे छीनकर आराम से चलता बने। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी है। वहीं घटना सीसीटीवी में कैद है। जिसके सहारे पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट