पटना में अपराधियों का तांडव! बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली,हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
पटना: राजधानी पटना में पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. शाहपुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर में बुधवार देर शाम हुई इस गोलीबारी में व्यक्त गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल की पहचान अजेश कुमार के रुप में हुई है और उसके जांघ में गोली लगी है. युवक को आनन फानन में इलाज के लिए सगुना मोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसपी दीक्षा ने दलबल के साथ अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
घायल अजेश कुमार के भाई राहुल कुमार ने बताया कि मेरे पिता सिद्धनाथ शर्मा की 4 बीघा पैतृक जमीन है. भू माफियाओं ने उसमें से 25 कट्ठा जमीन फर्जीवाड़ा कर दूसरे को बेच दिया, जिसको लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है.
घायल अजेश कुमार के भाई राहुल कुमार ने बताया कि बुधवार को मेरे भाई अजेश को घर पर थे उसी दौरान राम कुमार के बेटा राहुल कुमार और सूरज कुमार अपने दस से अधिक लोगों के साथ हमारे घर पर आ धमका और उसे गोली मार दी.
वहीं शाहपुर थाना के थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी में एक युवक घायल हुआ है. अभी तक इस बाबत कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.