कोर्ट की तारीख में शामिल होकर घर लौट रहे युवकों पर अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत,दूसरा गंभीर
MADHEPURA : खबर मधेपुरा से है, जहां कोर्ट की तारीख में शामिल होकर घर लौट रहे दो युवकों को बदमाशों ने गोली मार दी। जिसमें एक युवक की मौत होने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है
घटना मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के साहूगढ़ गांव स्थित पुल के पास की है. बताया जाता है कि पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों ने मधेपुरा व्यवहार न्यायालय से तारीख करके घर लौट रहे युवक मनीष कुमार और शिवम कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दी। जिसमें मनीष कुमार की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि जख्मी शिवम कुमार को मधेपुरा सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जेएनके मेडिकल कॉलेज मधेपुरा बहते इलाज के लिए रेफर किया गया है.
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों से मामूली विवाद हुआ था. हालांकि स्पष्ट तौर पर अभी तक घटना के कारण का पता नहीं चल सका है
फिलहाल, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। जहां जख्मी युवक का बयान दर्ज कर लिया है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है। मृतक के परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों से मामूली विवाद हुआ था। हालांकि स्पष्ट तौर पर अभी तक घटना के कारण का पता नहीं चल सका है।