Bihar News : डीएम-एसपी बनकर ठगी का नया खेल, विदेशों के IP एड्रेस से पदाधिकारी को ठगने का प्रयास
वैशाली जिले में साइबर अपराधियों ने एक नया खेल खेलना शुरू कर दिया है। इन अपराधियों ने जिलाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय की फोटो का उपयोग करते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल करके ठगी करने का प्रयास किया है। इस घटना के सामने आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और साइबर थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
साइबर थाना अपर थानाध्यक्ष मो. जकारिया ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि 31 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति ने डीएम यशपाल मीणा की फोटो लगाकर एक व्हाट्सएप नंबर से एक अधिकारी को मैसेज किया था। इसी तरह, एसपी हरकिशोर राय की फोटो लगाकर एक अन्य व्हाट्सएप नंबर से महुआ एसडीपीओ को व्हाट्सएप पर कॉल किया गया था। प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि अपराधी डीएम और एसपी के नाम और फोटो का दुरुपयोग करके वरिष्ठ अधिकारियों के अधीनस्थ कर्मचारियों से पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं।
साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी चांदनी सुमन के अनुसार इस मामले में 2 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिस नंबर से व्हाट्सएप कॉल किया गया था, उसका आईएसडी कोड श्रीलंका का है और आईपी एड्रेस नाइजीरिया का निकला है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह मामला साइबर अपराधियों के बढ़ते चालाकपन को दर्शाता है। वे अब अधिकारियों की फोटो का उपयोग करके लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। यह घटना लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी देती है।