नालंदा में डकैतों ने मचाया तांडव, बैंक अधिकारी के घर की 12 लाख के सामानों की डकैती

नालंदा में डकैतों ने मचाया तांडव, बैंक अधिकारी के घर की 12 लाख के सामानों की डकैती

NALANDA : जिले के बिहार थाना क्षेत्र इलाके के मुरौरा गांव में 10 की संख्या में आये बदमाशों ने एसबीआई के शाखा प्रबंधक घर में घुसकर 12 लाख रूपये की संपत्ति को लूट लिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है।


पीड़ित बैंककर्मी श्रीकांत ने बताया कि देर रात 10 की संख्या में नकाबपोश हथियार से लैस होकर डकैत घर के अंदर घुसकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और घर में करीब ढाई घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान डकैतों ने घर के अंदर रख सारा सामान को जमीन पर बिखरते हुए महंगे आभूषण नगद रुपए समेत 12 लाख के ऊपर के सामान को लूट लिया। 

विरोध करने पर डकैतो ने घर वालों के साथ मारपीट भी की। डकैती की घटना की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुका है। बताया जा रहा है की डकैतों ने घरवालो को यह भी धमकी दिए कि अगर उनके द्वारा थाना में एफआईआर किया जाता है तो उनके परिवार को गोली मार दी जाएगी। इस डकैती की घटना के बाद पूरा परिवार काफी डरा सहमा हुआ है। इस घटना के बाद ग्रामीण पुलिस गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Editor's Picks