दानापुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, प्लेटफॉर्मों की संख्या में होगी वृद्धि, इन सुविधाओं का होगा विस्तार
पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन को एक आधुनिक और यात्री-अनुकूल स्टेशन में तब्दील करने की दिशा में रेलवे प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दानापुर मंडल ने स्टेशन के विकास के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसके तहत स्टेशन पर कई नई सुविधाएं जोड़ी जाएंगी और मौजूदा सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।
प्लेटफॉर्मों की संख्या में होगी वृद्धि
मौजूदा समय में दानापुर स्टेशन पर छह प्लेटफॉर्म हैं, लेकिन मास्टर प्लान के अनुसार, इस संख्या को बढ़ाकर 16 किया जाएगा। साथ ही, यात्रियों की सुविधा के लिए पांच पिट लाइन और 40 फुट चौड़ा फुट ओवरब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा। इसके साथ ही स्टेशन पर लगभग 1,000 वर्ग मीटर में एक विशाल पार्किंग क्षेत्र विकसित किया जाएगा। हावड़ा स्टेशन की तर्ज पर दानापुर स्टेशन पर भी एक कैबवे का निर्माण किया जाएगा, जिससे यात्रियों को परेशानी मुक्त प्रवेश और निकास की सुविधा मिलेगी। भविष्य में हाई-स्पीड पैसेंजर ट्रेनों की रेक की सफाई और धुलाई के लिए एक पिट लाइन बनाई जाएगी। वर्तमान के रेलवे यार्ड को नेऊरा व तरारी गुमटी के बीच विस्तारित किया जाएगा।
पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल से भीड़ कम होगी
दानापुर मंडल के एडीआरएम आधार राज के अनुसार, इस विकास कार्य से पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर यात्रियों का दबाव कम होगा और यात्रियों को बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा। मास्टर प्लान को पूर्व मध्य रेलवे जोन को भेज दिया गया है। एक बार मास्टर प्लान पर मुहर लगने के बाद, इस विकास कार्य को 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।