BREAKING NEWS : दरभंगा जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की गयी कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 26 सदस्यों ने किया मतदान

BREAKING NEWS : दरभंगा जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की गयी कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 26 सदस्यों ने किया मतदान

DARBHANGA : बिहार के दरभंगा में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। 27 जिला परिषद के द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 26 मत पड़े। मत विभाजन के पश्चात पारित हुए अविश्वास प्रस्ताव के बाद जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी व उपाध्यक्ष ललिता झा की कुर्सी खाली हो गई है। वही जिलाधिकारी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मत विभाजन की सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी जाएगी। वहां से तिथि निर्धारित होने के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। 

दरअसल, शुक्रवार को परिसर जिला परिषद सभागार में जिला परिषद सदस्यों की अविश्वास प्रस्ताव के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुलाई गई। जिसमे कुल 27 सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में भाग लिया। वही जिला पदाधिकारी की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। चर्चा के दौरान अधिकांश सदस्यों ने जिप अध्यक्ष पर कई तरह के आरोप लगाए और लंबी बहस चली। चर्चा के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।

जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मत विभाजन के बाद मतगणना की कार्रवाई शुरू हुई। अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 26 वोट पड़े। वहीं उपाध्यक्ष पद के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 26 वोट पड़े। 

वही मतगणना कार्य संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी ने घोषणा किया है। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। वही जिलाधिकारी ने कहा कि मत विभाजन की सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। तिथि निर्धारित होने के बाद चुनाव कराया जाएगा। 

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट 

Editor's Picks