संदेहास्पद स्थिति से हुई दो युवकों की मिली लाश, शराब पीने से मौत की जताई जा रही आशंका

SITAMADHI : बिहार के सीतामढ़ी जिले में दो लोगो की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। मौत के बाद शराब पीने का अफवाह बड़ी तेजी से फैलने लगा। हालाकि मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पर अंकुश लगा दिया है। घटना जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर गाँव की है। जहां बीती रात दो लोगो की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। 

मृतक की पहचान स्थानीय 22 वर्षीय मुन्ना कुमार और 50 वर्षीय चुन्नु राय के रूप में की गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालाकि परिजनों का कहना है कि बीमारी से मौत हुई है। फिलहाल परिजनों और स्थानीय लोगो से पूछताछ की जा रही है।