जहानाबाद में लव मैरेज के अगले दिन मिला नवविवाहिता का शव, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

जहानाबाद में लव मैरेज के अगले दिन मिला नवविवाहिता का शव, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

JEHANABAD : जिले के घोसी थाना क्षेत्र के ग्राम पतला पोखर में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। जब सुबह में एक विवाहिता युवती का शव मिला।मिली जानकारी के अनुसार घोसी थाना क्षेत्र के ग्राम पतला पोखर निवासी पुष्कर कुमार ग्राम कोरा निवासी लक्ष्मी कुमारी से करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते 24 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन दशहरा मेला घूमने के पश्चात दोनों प्रेमी युगल ने म॑दिर में शादी रचा लिया।

बताया जाता है कि युवक नवविवाहिता को लेकर जब अपने घर पहुंचा तो लड़का के माता-पिता ने लड़की को घर में घुसने से रोक दिया और मारपीट कर बाहर कर दिया। लेकिन सुबह-सुबह नवविवाहिता की शव पुष्कर के घर के पास खेत में मिलते ही अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।

जब लड़की के माता-पिता को इसकी जानकारी मिली तो रोते बिलखते हुए पहुंचे और लड़का के माता-पिता द्वारा जान मार देने की बात कही। वही घटना की जानकारी मिलते ही घोसी पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेज दिया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल घटना कैसे हुई, किसके द्वारा किया गया। यह जांच का विषय है।

जहानाबाद से रितेश की रिपोर्ट 

Editor's Picks