'फाइटर' में और ज्यादा 'बेशरम' रंग में दिखी दीपिका... ऐसे बोल्ड सीन देखकर उड़ जाएंगे होश
DESK. 'फाइटर' में और ज्यादा 'बेशरम' रंग में दीपिका पादुकोण दिखेगी. 'फाइटर' उनकी आने वाली फिल्म है. इसमें दीपिका के साथ ऋतिक रोशन उनके ऑपोजिट हैं. फिल्म का जो शुरुआती टीजर सामने आया है वह दर्शकों का होश उड़ा देने के लिए काफी है. इसमें दीपिका और ऋतिक एक दूसरे के साथ काफी बोल्ड सीन दे रहे हैं.
पद्मावत फिल्म के दौरान दीपिका पादुकोण से जुड़ा विवाद चरम पर पहुंच गया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म छपाक की रिलीज के दौरान जेएनयू में जाकर मीडिया का ध्यान खींचा और राजनीतिक जगत में भी अलोचना का शिकार हुई। इस सब के बाद उन्होंने एक बार फिर से पठान फिल्म के साथ शाहरुख खान के साथ वापसी की। फिल्म पठान के सुपरहिट गाने बेशरम रंग ने सभी का ध्यान खींचा।
अब एक बार फिर दीपिका पादुकोण दमदार तरीके से वापस आ रही है, फिल्म फाइटर के साथ। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म की झलक काफी शानदार है। दोनों वायु सेना के पायलट के लुक में बेहद ही शानदार लग रहे हैं। वहीं फिल्म के एक सीन में दीपिका और ऋतिक समुद्र के किनारे रेत पर लेटे नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच का यह किसिंग सीन बेहद हॉट अंदाज वाला है.