DELHI CRIME : दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला के पास मिला 26 आईफोन 16, पुलिस ने जताया तस्करी का शक
NEW DELHI : मशहूर मोबाइल कंपनी एप्पल द्वारा पिछले महीने लांच आईफोन 16 और 16 प्रो मैक्स की डिमांड इतनी ज्यादा है कि अब उसकी तस्करी भी शुरू हो गई है। मामले में दिल्ली एयरपोर्ट से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से एक दो नहीं बल्कि आईफोन के दोनों नए मॉडल वाले फोन के 26 पीस बरामद किए गए हैं। बाजार में इन फोन्स की कीमत 37 लाख बताई जा रही है।
टिशू पेपर में छिपाकर लाई थी फोन
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर हांगकांग से दिल्ली आ रही एक महिला यात्री को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर रोका गया। वह अपने वैनिटी बैग में 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स छिपा कर ला रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि महिला ने सारे फोन्स को बैग में टिशू पेपर के अंदर छिपाया हुआ था। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।