मूर्गा की कीमत में 20 रुपए कम करने की मांग, नहीं किया तो दुकानदार को मार दी गोली

मूर्गा की कीमत में 20 रुपए कम करने की मांग, नहीं किया तो दुकानदार को मार दी गोली

SAHARSA : आज के समय में कब किस बात को लेकर गोली चल जाए, कहा नहीं जा सकता है। सहरसा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक मूर्गा विक्रेता को ग्राहक बनकर आए युवकों ने सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि उसने कीमत में 20 रुपए की कमी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उसने दुकानदार के सिर में सटाकर गोली चला दी। हालांकि गोली उसके सिर में न लगकर हाथ में लगी। गोली लगने के बाद मुर्गा दुकानदार भाग कर एक दवा की दुकान में छिप गया. हालांकि इसके बाद दुकानदार को राहत नहीं मिली। मूर्गा खरीदने आए युवकों ने उसे दुकान से खींचकर बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई की। जब लोगों की भीड़ वहां पहुंचने लगे तो वह दोनों युवक वहां से भाग गए।

घटना जिले के कचहरी चौक की है. जहां शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार दो युवक मुर्गा खरीदने पहुंचे. दुकानदार मो. जफर आलम  ने मुर्गा की कीमत 160 रुपये किलो बतायी. मोल भाव करने पर उसने 150 की दर पर मुर्गा देने को तैयार हुआ। पर दोनों युवक 130 रुपया से ज्यादा नहीं देने पर अड़ गए. इसी बात को लेकर हुये विवाद में युवक ने पिस्टल कनपटी में सटा कर फायर कर दिया। दुकानदार ने सिर झटकते हुए हाथ ऊपर किया जिस वजह से हाथ में गोली लग गयी।

घटना की सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच स्थानीय लोगों ने जख्मी दुकानदार को सदर अस्पताल पहुंचाया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 बताया जाता है कि जहां पर गोली मारी गयी है वह जगह एसपी कार्यालय से महज कुछ फर्लांग की दूरी पर है. लोगों में दहशत का माहौल है।

Editor's Picks