BREAKING भारत बंद पर वैशाली में प्रदर्शन, भीम आर्मी ने आगजनी कर एनएच किया जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार
वैशाली- सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC ,ST आरक्षण में क्रीमी लेयर एवं उपवर्गीकरण करने के फैसले के खिलाफ अनुसूचित व जनजाति मोर्चा द्वारा एवं भीम आर्मी द्वारा भारत बंद का आवाहन किया गया है। सुबह से ही इसका असर हाजीपुर शहर में देखने को मिला है। NH जाम और आगजनी कर बड़ी संख्या में भीम आर्मी ने सक्रिय लोगों ने सड़क पर उतरकर बंद कर रहे हैं।
जिसके कारण बड़े छोटे वाहन की लंबी कतार लग गई है। वहीं भारत बंद के आवाह्न पर वैशाली पुलिस प्रशासन भी सजग है सभी चौक चौराहे पर यातायात व्यवस्था से जुड़े बिंदुओ पर पैनी नजर रखी हुईं हैं। और प्रशासन अलर्ट होकर पूरी मुस्तैदी से शांति व्यवस्था बनाए रखें हुए हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग राम आशीष चौक के पास जाम कर रखा है इसके अलावा हाजीपुर, जदुआ, भगवानपुर, बिदूपुर, महनार, देसरी, राजापाकर, इंडेस्टियल इलाका भी पूर्ण रूप से जाम कर दिया है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार