उप सभापति हरिवंश ने डॉ भीम सिंह लिखित पुस्तक का किया लोकार्पण, भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में क्रांतिकारियों के बलिदान को किया है रेखांकित

पटना/दिल्ली. भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह द्वारा लिखित " भारत के 75 महान क्रांतिकारी " नामक पुस्तक का विमोचन रविवार को राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने किया. दिल्ली के Constitution Club में लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया. इस पुस्तक में भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में क्रांतिकारियों के देश प्रेम तथा देश के लिए उनके संघर्ष व बलिदान को बड़े विस्तार से रेखांकित किया किया गया है. 


समारोह को संबोधित करते हुए हरिवंश ने डॉ भीम सिंह को इस बात के लिए प्रशंसा की कि उन्होंने Lesser known heroes पर लेखनी उठायी.  हरिवंश ने इस बात के लिया खेद प्रकट किया कि स्वतंत्रता संघर्ष के क्रांतिकारी आंदोलन के पक्ष को कम कर आंका गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रशंसा कि वे इतिहास के गुमनाम पक्ष को  भी उजागर कर रहे हैं. 


डॉ. भीम सिंह ने पुस्तक लेखन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा अवस्था से ही वे क्रांतिकारियों के जीवन से प्रेरित होते रहे हैं. आजादी के 75 वें साल मे क्रांतिकारियों के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप यह पुस्तक की रचना की है. इसके लेखन के लिए उन्होंने सैकड़ों पुस्तकों व दस्तावेजों का लगभग दो वर्षो तक अध्यन किया है. इन 75 क्रांतिकारियों में कई ऐसे क्रांतिकारी भी हैं जिन्हें आज लोग लगभग चुके हैं पर उनका संघर्ष व योगदान प्रसिद्ध क्रांतिकारियों से कहीं से भी कम न था. उदाहरण स्वरूप टाटिया भील,  मास्टर दा सूर्यसेन, प्रीतिलता वाडेदार, पंडित परमानन्द झाँसी, ज्योतिन्द्र नाथ मुखर्जी, वांची अय्यर, कन्हरे, सराभा, रानी गाईदिनल्यू आदि के नाम लिए जा सकते हैं. 

धीरज की रिपोर्ट