High Court:बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के VC के खिलाफ सुनवाई, पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व चांसलर कार्यालय से मांगा जवाब

High Court:बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर इंद्रजीत सिंह की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई.

Patna High Court
बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के VC के खिलाफ सुनवाई- फोटो : reporter

High Court:पटना हाईकोर्ट ने पटना के बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर इंद्रजीत सिंह की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए वीसी इंद्रजीत सिंह को नोटिस किया।जस्टिस नानी तगिया ने याचिकाकर्ता  राजेंद्र कुमार बघेरवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार व चांसलर कार्यालय को जवाब देने का निर्देश दिया है।इस मामलें पर अगली सुनवाई 23जुलाई, 2025 को होगी।

 याचिकाकर्ता के अधिवक्ता रौशन ने बताया कि इस याचिका में ये आरोप लगाया गया है  कि इन्होंने बहुत सारे तथ्यों को छुपा कर इस यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर के पद  पर नियुक्त हुए।

 उन्होंने कोर्ट को बताया कि   इससे पहले इंडियन कॉउन्सिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) मे प्रिंसिपल साइंटिस्ट के पद  पर नियुक्त हुए। इनके विरुद्ध 7 अगस्त,2003 से अनुशासनिक कार्रवाई का मामला लंबित है, जो कि इनकी नियुक्ति से संबंधित है ।

Nsmch
NIHER

इस पर पंजाब  हरियाणा  हाईकोर्ट ने पहले रोक लगायी थी और 2024 में इसका निष्पादन हुआ था। इसमें आईसीएआर  को आदेश हुआ था कि इन्हें सेवानिवृत्ति सम्बन्धी लाभ देना है या जो कारण बताओ नोटिस के आलोक में  कार्यवाही करना है।

   अधिवक्ता रौशन ने बताया कि आईसीएआर ने इनके विरुद्ध कार्यवाही को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया ,जो अभी लंबित है ।पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में इनके विरुद्ध एक मामलें में इनके विरुद्ध जमानती वारंट भी निकला था,जिसका  बाद में  निष्पादन हो गया। 

2024 में पटना के बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी में वाईस चांसलर की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकला।इंद्रजीत सिंह ने अपनी सभी अयोग्यता सम्बन्धी तथ्यों और अन्य पिछले रिकार्ड को छुपा कर वाईस चांसलर के पद पर नियुक्त हो गये।

इस मामलें में याचिकाकर्ता ने सूचना के अधिकार के तहत पब्लिक इनफार्मेशन ऑफिसर से इनकी नियुक्ति से सम्बन्धित जानकारी मांगी।इसमें ये भी आरोप लगाया गया कि इनकी नियुक्ति में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन किया गया है। 

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता रौशन  ने  बताया कि इस  सम्बन्ध में सारी जानकारियां चांसलर ऑफ यूनिवर्सिटी,बिहार को भी याचिकाकर्ता के  द्वारा दी गयी।अब इस मामलें पर पटना हाईकोर्ट में 23जुलाई, 2025 को  सुनवाई की जाएगी।