डिप्टी कमिश्नर ने की भतीजी से किया प्रेम विवाह ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मेयर ने दिया कार्रवाई का आदेश

डिप्टी कमिश्नर ने की भतीजी से किया प्रेम विवाह ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मेयर ने दिया कार्रवाई का आदेश

बेगूसराय -एक इश्क की अनोखी कहनी सामने आई है.यहां चाचा ने अपने भतीजी से शादी कर ली है. बेगूसराय के उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार ने अपनी ही भतीजी सजय सिंधु से प्रेम विवाह कर लिया है. सजय सिंधु के परिजनों ने शिव शक्ति पर अपहरण का आरोप लगाया था लेकिन बाद में दोनों प्रेमी सामने आए और उन्होंने अपनी प्रेम कहानी सबको बताई. वहीं इस मामले में परिजनों ने लड़की के हत्या की आशंका जताते हुए हाजीपुर सदर थाना में एफआईआर दर्ज कराने के अलावा नगर निगम के नगर आयुक्त एवं मेयर को भी इसकी सूचना दी है.

 वहीं जिला मुख्यालय छोड़ने से प्रेमिका ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि शिव शक्ति से 10 वर्षों से प्यार कर रही हूं. अब वह संवैधानिक तरीके से शादी के लायक हैं। वह अपनी मर्जी से शिव शक्ति से शादी करने जा रही हूं. 

इस बाबत मेयर द्वारा तीन सदस्यों की कमेटी से जांच कराई गई. पुलिस जहां शिव शक्ति कुमार की तलाश कर रही है. वहीं, उप नगर आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.मेयर को दिए गए आवेदन में वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र स्थित मनुआं गांव निवासी अरुण कुमार राय ने मेयर एवं नगर आयुक्त को दिए गए आवेदन में कहा है कि बेगूसराय नगर निगम में पदस्थापित शिव शक्ति कुमार रिश्ते में मेरा चचेरा भाई है. उसने 12 अगस्त की सुबह मेरी भतीजी सजल सिंधु का अपहरण कर लिया और बेगूसराय नगर निगम कार्यालय ले आया.

मेयर पिंकी देवी ने बताया कि इस संबंध में तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर उप नगर आयुक्त के प्रेम-प्रसंग तथा कार्यकाल के संबंध में जांच कराई गई. तीन सदस्य कमेटी द्वारा उपलब्ध कराए गए जांच प्रतिवेदन के आलोक में नगर आयुक्त को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. 

लड़की का एक वीडियो मिला है, जिसमें लड़की ने प्रेम संबंध में शादी करने की बात कही है. 12 अगस्त से हुए वे अवकाश स्वीकृत कराए बगैर मुख्यालय से अनुपस्थित हैं. जिला मुख्यालय छोड़ने से प्रेमिका ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि शिव शक्ति से 10 वर्षों से प्यार कर रही हूं. अब वह संवैधानिक तरीके से शादी के लायक हैं. वह अपनी मर्जी से शिव शक्ति से शादी करने जा रही हूं. इसके बाद उपनगर आयुक्त आवेदन देकर सात दिनों की छुट्टी पर चले गए हैं. प्रेमिका के साथ उप नगर आयुक्त के गायब होने की चर्चा पूरे बेगूसराय में हो रहा है. 

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks