बिहार में आसमान से बरसेगी आफत! बाढ़-बारिश ने निकाला दम...सैलाब के आगे जिंदगी बेदम, , भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

बिहार में आसमान से बरसेगी आफत! बाढ़-बारिश ने निकाला दम...सैलाब के आगे जिंदगी बेदम, , भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

पटना- बिहार के अलग-अलग जिलों में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है. नदियों का जल स्तर बढ़ने से लोग बाढ़ की आहट से सहमे हुए हैं. मौसम विभाग केअनुसार 8 अगस्त को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. साथ मौसम विभाग ने बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है. बिहार के कुछ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना समेत पूर्णिया, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, किशनगंज, अररिया और जमुई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

.   मौसम विभाग के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा मध्य पाकिस्तान से होते हुए मध्य राजस्थान, मध्य यूपी और पूर्वी बिहार से गुजरते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में जा रही है. इसी कारण गुरुवार को पूरे बिहार में मानसून सक्रिय रहेगा.

 मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मॉनसून सक्रिय रहा, जिस कारण पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, किशनगंज और वैशाली में भारी बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि आज लगभग सभी जिलों में बादल छाए रहने के साथ वर्षा के संकेत हैं. दक्षिण बिहार के सभी जिलों और उत्तर पश्चिम एवं उत्तर पूर्व इलाके के जिलों में बिजली चमकने के साथ वज्रपात की अधिक संभावना है. खासकर दक्षिण बिहार के लोगों को वज्रपात से सावधान रहने की सलाह दी गई है.

वहीं  बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण दक्षिण और मध्य बिहार की कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. अचानक आई बाढ़ के कारण नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड के मंडाछ और नवगढ़, हिलसा प्रखंड के सोहरापुल के पास धुरी विगहा और गोसाईपुर, करायपरसुराय प्रखंड के मुसाढ़ी व अकबरपुर  में कटाव हो गया है.


Editor's Picks