जिला परिषद सदस्य के पुत्र का अपहरण, अध्यक्षा के पति पर किडनैपिंग का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
छपरा - शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला निवासी जिला परिषद सदस्य बबन राय उर्फ हरिवंश प्रसाद यादव के 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार यादव उर्फ सीटू का घर से अपहरण हो गया है .इस मामले में बबन राय की पत्नी कौशल्या देवी के बयान पर भगवान बाजार थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
प्रथमिकी में जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी के पति अमरनाथ यादव उनके पुत्र कुणाल कुमार आनंद राय, गोविंद राय, छविनाथ सिंह, साहिल सहित कुल आठ लोगों को नामज़द किया गया है.
सदर डीएसपी राज किशोर सिंह ने भी भगवान बाजार थाने पहुंच कर इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह व पीड़ित की पत्नी कौशल्या देवी के साथ मामले की जानकारी ली. पीड़ित परिवार ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दबाव बनाने को लेकर यह अपहरण करने का आरोप लगाया है.
इस मामले में पूछे जाने पर भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि बबन राय की पत्नी कौशल्या देवी के द्वारा उनके पुत्र विकास कुमार उर्फ सीटू के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
रिपोर्ट- शशि भूषण सिंह