BIHAR NEWS : डीएम ने बालिका गृह के बच्चियों के साथ मनाई दिवाली, मिठाई और कपड़े का किया वितरण

MOTIHARI : मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बालिका व बालक गृह के बच्चों के साथ दीपावली मनाई। इस मौके पर उन्होंने बालक व बालिका गृह में रह रहे बच्चों -बच्चियों के बीच मिठाई व वस्त्र देकर दिपावली की खुशियों को बढ़ाया। वही बालिका व बालक गृह में रह रहे बच्चों और बच्चियों से खाना की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। डीएम द्वारा वस्त्र व मिठाई पाकर बच्चों बच्चियों के बीच खुशी का ठिकाना नही रहा।
इस मौके पर डीएम ने बच्चों तथा बच्चियों के लिए चलाये जा रहे उन्नयन क्लास से दिए जा रहे शिक्षा की भी जानकारी ली। वही बच्चियों तथा बच्चों से भोजन की गुणवत्ता एवं व्यवस्था को लेकर की बातचीत कर जनकारी ली गई।
डीएम की ओर से संस्थान में रह रहे कर्मियों को साफ-सफाई तथा कार्य को अच्छे से करने का दिया दिशा-निर्देश दिया गया। डीएम ने सीसीटीवी कैमरा की ली जानकारी ली। मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट