डीएम ने वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-बुद्ध स्मृति स्तूप का किया निरीक्षण, काम में तेजी लाने के निर्देश
HAJIPUR : वैशाली जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने वैशाली गढ़ स्थित निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन-सह-बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूरे परिसर के विकास कार्यों का जायजा लिया। बुद्ध स्तूप के भू-तल एवं प्रथम तल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने पुस्तकालय एवं ध्यान कक्ष का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने बाकी बचे हुए कार्य को दो माह में पूर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि परिसर में वृक्षारोपण भी कराएं। यहां अच्छे ढंग से वाटर बॉडी का भी निर्माण कराएं। बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-बुद्ध स्मृति स्तूप के बन जाने के बाद यहां बौद्ध भिक्षु के साथ-साथ बड़ी संख्या में पर्यटक आयेंगे।
बता दें कि बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय में महात्मा बुद्ध के जीवन से संबंधित घटनाओं और बौद्ध धर्म से जुड़े प्रसंगों को यहां दर्शाया जाएगा। इस अवसर पर अपर समाहर्ता बिनोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और अभियंता मौजूद थे।
REPORT - AMRESH KUMAR