पूर्णिया को स्टार्ट अप से जोड़ने से लिए डीएम ने की अनोखी पहल, आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों को बुलाकर छात्रों को दिलाया प्रशिक्षण

पूर्णिया को स्टार्ट अप से जोड़ने से लिए डीएम ने की अनोखी पहल, आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों को बुलाकर छात्रों को दिलाया प्रशिक्षण

PURNEA : पूर्णिया के युवाओं को स्टार्टअप से जोड़ने के लिए और स्टार्टअप पूर्णिया बनाने को लेकर डीएम ने अनोखी पहल शुरू की है। आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों को बुलाकर आज पूर्णिया के इंजीनियरिंग के छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें डीएम कुंदन कुमार ने खुद शिक्षक की भूमिका निभाई।

 

इस दौरान डीएम ने छात्रों से ड्रोन टेक्नोलॉजी, एआई, डीजीसीए समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की। डीएम ने कहा कि सरकार के स्टार्टअप योजना के तहत स्टार्टअप पूर्णिया बनाने को लेकर यह कार्यक्रम किया जा रहा है। 

इसका मुख्य उद्देश्य है कि युवा जाब क्रिएटर बने। इसके लिए आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस तरह के प्रशिक्षण से युवाओं में भी काफी उत्साह दिखा।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट