घरेलू एलपीजी कीमत में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी, पटना में गैस अब 1200 के पार, कांग्रेस का विधानसभा में प्रदर्शन

पटना. पेट्रोलियम और तेल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस की कीमत बढ़ा दी है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 350.50 प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई है। बढ़ी हुई कीमत बुधवार से ही लागू हो गई। रसोई गैस की कीमतों के बढने के बाद कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस सदस्यों ने सदन के बाहर महंगाई और गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा सहित कई सदस्यों ने इसे मोदी सरकार की जनविरोधी नीति बताकर नारेबाजी की. 

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि ‘लूट के फरमान’ कब तक जारी रहेंगे।

खरगे ने ट्वीट किया, “घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े,वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे हुए। जनता पूछ रही है-अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान?” कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा, “मोदी सरकार में लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान!” उल्लेखनीय 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई।

एलपीजी की कीमतें बढने के बाद अब बिहार में घरेलू गैस की कीमत करीब 1201 रुपए हो जायगी. यह दर 1 मार्च से लागू हो गई है. पटना सहित राज्य के सभी जिलों में अब उपभोक्ताओं को गैस के लिए 50 रुपए ज्यादा कीमत का भुगतान करना होगा.