नालंदा में ईंट लोड करने जा रहे ट्रैक्टर पलटने से ड्राईवर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नालंदा में ईंट लोड करने जा रहे ट्रैक्टर पलटने से ड्राईवर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

NALANDA : जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक सारे थाना क्षेत्र के झरहापर निवासी नंदे यादव का 25 वर्षीय पुत्र सोनी यादव है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। 

मृतक के भाई ने बताया कि ट्रैक्टर पर ईट लोड करने के लिए मानपुर जा रहा था। इसी दौरान बिलासपुर पुल के समीप टर्न के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर उसे ट्रैक्टर से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना के सम्बन्ध में मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार होने के कारण पुल के समीप और नियंत्रित होकर ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया। जिससे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जख्मी हालत में उसे अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks