संपत्ति की लालच में देवर में कमरे में सोई भाभी को मारी गोली, बक्से के पीछे छिपकर बड़े भाई ने बचाई जान
ARA : आरा में संपत्ति हड़पने की लालच में एक देवर ने अपने साले के साथ मिलकर घर में सो रही भाभी और बड़े भाई पर जानलेवा हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जहां इस गोलीबारी में भाभी बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे परिजनों द्वारा गंभीर स्थिति में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल महिला का नाम सविता देवी बताया गया है।
घटना मंगलवार देर रात जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव की है। घायल सबिता देवी की मानें तो वो अपने पति जयराम यादव के साथ घर में सोई हुई थी. इसी बीच उसका देवर श्रीराम यादव और उसका साला सुमन कुमार दीवार फांदकर घर में घुस आएं और दरवाजा खुलवाकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. वो जब तक कुछ समझ पाती तब-तब उसके सीने में गोली लग गई और वो बुरी तरह से जख्मी हो गई. उसके बाएं साइड में दो गोली लगी है
वहीं, इस गोलीबारी में जख्मी महिला के पति ने किसी तरह बक्से के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई. बाद में उसके हल्ला करने से आरोपी मौके से भाग निकले. घायल महिला खेड़ी गांव निवासी जयराम यादव की 40 वर्षीय पत्नी सबिता देवी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
महिला ने बताया कि उसका देवर श्रीराम यादव संपत्ति हड़पने की लालच में पहले भी मारपीट कर चुका है. वह अक्सर जान से मारने की धमकी भी देता था. ऐसे में आज उसके द्वारा गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया गया है