दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश में चली जमकर लाठी, एक की मौत ,छह घायल

दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश में चली जमकर लाठी, एक की मौत ,छह घायल

खगड़िया -मानसी थाना इलाके के अमनी गांव  में दो पक्षों में आपसी रंजिश में जमकर  लाठी डंडा चला है . मारपीट में आधे दर्जन से अ्धिक लोगों के घायल होने की खबर है.  इस मारपीट में एक व्यक्ति के मौत खी भी खबर है. मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं  छह से अधिक लोग  लोग घायल हो गए है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौत के बाद अमनी गांव में मातम का माहौल है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजीश के कारण मारपीट हुआ है.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौका-ए- वारदात पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Editor's Picks