डुप्लीकेट वीट क्रीम बरामद, छापेमारी के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी
GORAKHPUR : मगलवार को शाहमारूफ़ मंडी में Rackitt Benckiser India Pvt Ltd का प्रोडक्ट Veet Hair removal cream का 17 पीस (ड्यूप्लिकेट) कंपनी के फील्ड ऑफिसर मोहम्मद सादुल्लाह पुत्र स्व. एम. रहमान निवासी दौलतपुर थाना सदर हाजीपुर जनपद वैशाली राज्य बिहार की टीम ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ की गई छापेमारी के दौरान बरामद किया। गोरखपुर के शाहमारूफ़ मुख्य मार्केट में स्थित सुपर ट्रेडर्स से ये बरामदगी की गई।
उपरोक्त फर्म के प्रोपराइटर गैसुल वरा पुत्र खैरुल वरा निवासी पीपरापुर निकट मदरसा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर हैं। दुकान से बरामदगी के समय फर्म के प्रोपराइटर का भाई समशुल वरा पुत्र खैरुल वरा निवासी पीपरापुर निकट मदरसा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर द्वारा विक्रय कार्य किया जा रहा था। बरामदगी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने धारा 420 आईपीसी, 63 कॉपीराइट एक्ट व धारा 103 व 104 ट्रेडमार्क एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बरामद माल साहबगंज मंडी में स्थित किसी अन्य फर्म से लाकर शाहमारूफ़ में बेचे जाने की बात कही जा रही है। छापेमारी करने वाली टीम में नखास चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक सुशील कुमार, हेका धनंजय कुमार थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर की मौजूदगी रही।
REPORT - MNOUVAR RIZVI