Patna Diwali special:पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, शहर चार जोन में बांटा गया, 45 प्वाइंट्स पर फायर ब्रिगेड तैनात

Patna Diwali special: दीवाली से पहले पटना प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। शहर को चार जोन में बांटकर 45 जगहों पर फायर ब्रिगेड की टीम तैनात की गई है। डीआईजी मनोज नट ने हाई लेवल मीटिंग में सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।

Patna Diwali special
पटना दीवाली तैयारी- फोटो : social media

Patna Diwali special: दीवाली का पर्व 20 अक्टूबर को पूरे देश में उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसी अवसर पर राजधानी पटना में सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं।डीआईजी मनोज नट की अध्यक्षता में शनिवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे पटना जिले को चार जोन में बांटकर चौकसी को और मजबूत किया जाएगा।

फायर ब्रिगेड की तैनाती और विशेष व्यवस्था

अग्निशमन विभाग के अनुसार, इस वर्ष पटना में 45 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है जहाँ फायर ब्रिगेड टीमें 24 घंटे मुस्तैद रहेंगी।इन टीमों को आग लगने या किसी आपात स्थिति में दो से 5 मिनट के भीतर प्रतिक्रिया देने का लक्ष्य दिया गया है।करीब 350 अग्निशमन कर्मी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं।साथ ही, वॉटर मिस्ट बाइक यूनिट्स को भी संकरी गलियों में लगाया गया है ताकि किसी घटना पर तुरंत पहुंचा जा सके। डीआईजी मनोज नट ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी आगजनी की घटना पर तत्काल प्रतिक्रिया हो और नुकसान को न्यूनतम रखा जा सके।”

नागरिकों से अपील सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा

अग्निशमन विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि त्योहार की खुशी में सुरक्षा नियमों की अनदेखी न करें।फायर अधिकारियों ने चेताया है कि थोड़ी सी असावधानी भी हादसे का कारण बन सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि घरों में अधिक पटाखे न रखें, दीये या मोमबत्तियां ज्वलनशील वस्तुओं के पास न जलाएं, और सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचें। दीवाली पूजा के बाद दीये और अगरबत्तियां बुझा देना न भूलें। दुकानदारों से भी अनुरोध किया गया है कि पटाखों के भंडारण के नियमों का पालन करें और दुकान में फायर एक्सटिंग्विशर, पानी और रेत जैसी सुविधाएँ उपलब्ध रखें।

चार जोनों में बंटी पटना की निगरानी व्यवस्था

पटना को चार प्रमुख जोनों में बांटा गया है ताकि नियंत्रण और राहत कार्य कुशलता से संचालित हो सके। प्रत्येक जोन में एक कंट्रोल रूम सक्रिय किया गया है जहां अधिकारी चौबीसों घंटे निगरानी रखेंगे।

पटना सिटी और सचिवालय जोन — बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी

कंकड़बाग और फुलवारीशरीफ जोन — आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों पर ध्यान

दानापुर और पालीगंज जोन — बाहरी और विकसित हो रहे इलाकों में तैनाती

बाढ़ और मसौढ़ी जोन — ग्रामीण और औद्योगिक क्षेत्रों की निगरानी

डीआईजी ने बताया कि प्रत्येक जोन में नियंत्रण कक्ष को आधुनिक संचार सुविधाओं से जोड़ा गया है और अधिकारी लगातार फील्ड विजिट करेंगे।

आपात स्थिति में संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर

किसी भी आपात स्थिति में नागरिक निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

राज्य नियंत्रण कक्ष — 7485805818, 7485805819

जिला नियंत्रण कक्ष — 7485805821

कंकड़बाग — 7485806121, 7485806122

दानापुर — 7485806118

फुलवारीशरीफ — 7485806113

पालीगंज — 7485805919

बाढ़ — 9241894743

मसौढ़ी — 7485805894

सचिवालय — 7485806124

पटना सिटी — 7485805816