सुबह-सुबह बिहार के इस जिले में युवक के सिर में बदमाशों ने उतारी गोली, हत्या की घटना से मचा हड़कंप

ARA : खबर बिहार के भोजपुर जिले से जुड़ी हुई है। जहां मंगलवार सुबह-सुबह भोजपुर जिले के लिए मंगल वार का दिन हुआ अमंगल। अहले सुबह चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव का रहने वाला नागेश यादव पिता सियाराम यादव अहले सुबह घर से शौच के लिए निकला। लेकिन लौट कर घर नही आया। आया तो उसका शव। शौच के बाद घर लौटने के क्रम मे बाइक सवार अपराधियों ने रास्ते मे ही युवक को गोली मार कर हत्या कर दी।
घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे परिजनों ने शव को पोस्ट मार्टम् के लिए सदर अस्पताल लाया। वही दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के परिजनों से मिलकर घटना के बारे मे जानकारी लेने और घटना की जाँच मे जुट गई है। घटना के बाद गाँव मे मातम पसर गया है। आअरिजनो ने घटना का कारण पूर्व का बिबाद बता रहा है। पुलिस घटना की जाँच कर रही है।