पूर्व विधायक गुलाब यादव के तीन ठिकानों पर ईडी का छापा, लखनौर, पटना, पुणे के आवास पर चल रही छापेमारी,मधुबनी आवास में नहीं मिला परिवार
पटना- आज सुबह ईडी की टीम झंझारपुर के पूर्व विधायक और लोकसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी रहे गुलाब यादव के गांव लखनौर प्रखंड के गंगापुर स्थित आवास पर पहुंची है। बिहार के मधुबनी में पूर्व विधायक गुलाब यादव के घर ED की रेड हुई है। झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के गंगापुर स्थित आवास पर ईडी ने रेड की है।
ईडी की टीम सुबह 5 बजे ही पहुंच गई। ईडी ने गुलाब यादव के ठिकाने पर रेड शुरू कर दी। गुलाब यादव वहां मौजूद नहीं हैं। ईडी की टीम उनके पटना और पुणे आवास पर भी सुबह में रेड के लिए पहुंची है।
ईडी की टीम केदीय पुलिस फोर्स भी साथ में है। बताया जा रहा है कि ईडी ने गुलाब यादव के पटना और पुणे स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की है।पैतृक आवास के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. घर में केवल केयर टेकर मौजूद हैं. गुलाब यादव की पुत्री बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद अध्यक्ष हैं, जबकि पत्नी अंबिका गुलाब यादव मधुबनी से एमएलसी हैं. ईडी के छापेमारी की सूचना स्थानीय लोगों को नहीं है.