शिक्षा माफिया को जब्त संपत्ति पर स्कूल चलाने की शिक्षा विभाग ने दी अनुमति, बोले आरसीपी सिंह - ऐसा करनेवाले नीतीश सरकार को मेरा प्रणाम
HAJIPUR : बिहार के हाजीपुर में आज सुबह से इंटर टॉपर घोटाला मामले में शिक्षा माफिया अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के घर और कॉलेज में ED की छापेमारी चल रही है। जिसमे करोड़ों रुपए मिलने की बात आ रही है। वहीं इस छापेमारी को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। जदयू के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने इस छापेमारी को बिहार सरकार के लिए शर्मनाक बताया है।
हाजीपुर में हाजीपुर के हिलालपुर में शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आर सी पी सिंह ने शिक्षा माफिया बच्चा राय के ठिकानों पर ईडी की रेड पर कहा कि इससे शर्मनाक घटना क्या हो सकती है नीतीश बाबू कानून की राज्य की बात बोलते हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ कहते है की no tolerance की पॉलिसी है, किसी भी व्यक्ति की संपत्ति ED ने जप्त की है और जब्त की गई संपत्ति पर स्कूल बनाकर स्कूल के अनुमति ले ली तो बिहार के शिक्षा विभाग को प्रणाम ही किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई
जहां सही में किसी प्रकार का कोई कानून नहीं है सोचना चाहिए था कि किसी ने जब अनुमति दे दी जिस पर स्कूल बनी है। कौन सी जमीन है और वह ED के द्वारा जप्त की गई जमीन है तो कैसे परमिशन दिया किसने किसने परमिशन दिया है। सब के साथ कार्रवाई होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे लोगों में मैसेज जाए कि गलत गलत होता है कितनो बड़ा हो बक्सा नहीं जा सकता
हाजीपुर में हाजीपुर के हिलालपुर में शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे आर सी पी सिंह जहां प्रेस वार्ता में बताया