चोरी के 26 किलो सोना चांदी के साथ आठ लोग गिरफ्तार, पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

MADHUBANI : नगर थाना अन्तर्गत गदियानी वार्ड नम्बर 5 को बीते 21 मार्च को सुभाष कुमार प्रसाद पिता लाल बाबू प्रसाद के घर से करोड़ों रुपए मूल्य की सोने एवं चाँदी की जेवरात निजी और बंधक वाला एवं पुश्तैनी जमीन का दस्तावेज अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस एसपी ने बताया कि न सिर्फ सुभाष कुमार के घर से चोरी के सामान बरामद किए गए हैं, बल्कि उसके साथ 14 किलो से अधिक के सोने-चांदी के जेवर भी मिले हैं। मामले में बनी टीम ने आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जिसमें सुभाष कुमार प्रसाद पिता लाल बाबू प्रसाद ने नगर थाना मधुबनी को लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया जिसकी काण्ड संख्या 98/2023 दर्ज की गई। जिला पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने त्वरित कारवाई करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।
प्रेसवार्ता कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि जिला के कई थानाध्यक्ष के सहयोग से सफलता हासिल कर करीब एक किलो सोने की जेवरात एवं 25 किलो चाँदी की आभूषण बरामद की गई है
उन्होंने बताया कि लहेरियागंज वार्ड नम्बर 3 निवासी कुन्दन कुमार ठाकुर पिता राम लाल ठाकुर के घर से 329 ग्राम सोने की जेवरात बरामद कर दोनो बाप बेटे को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह गदियानी स्थित साजन कुमार पिता किशोर साफी के घर पानी से भरी टंकी से झोला में 14 किलो 174 ग्राम सोना एवं चाँदी का जेवरात बरामद किया गया। पुलिस ने यहां किशोर साफी और उनके दो बेटों साजन कुमार, रोहित को हिरासत में लिया, वहीं संतोष कुमार ठाकुर पिता बैजनाथ ठाकुर साकिन बड़ा बजार मधुबनी के लहेरियागंज स्थित वाट्सन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजित कुमार साहु के किराए के मकान से सोने चुड़ी का कटा हुआ 27 ग्राम बरामद संग हिरासत में लिया गया।
वहीं गदियानी स्थित राजा साह उर्फ राजा तेली के घर के सीढ़ी के उपर रखे ट्रंक से 5 किलो 279 ग्राम सोने चांदी की आभूषण मिले। जिसमें विजय साह पिता स्वर्गीय रामजी साह साकिन राम कृष्ण महाविद्यालय को गिरफ्तार किया एवं रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर स्थित मोनु कुमार पासवान पिता हीरा पासवान के घर से 10 किलो 128 ग्राम सोना एवं चाँदी की जेवरात बरामद तदनुसार पप्पू उर्फ इन्द्र कुमार पासवान पिता स्वर्गीय बनारसी पासवान साकिन राजनगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज मंगरौनी रोड एवं मोनु कुमार पासवान पिता हीरा पासवान रहिका के जगत गाँव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में नगर थानाध्यक्ष राजा, काण्ड अनुसंधानक शत्रुघ्न कुमार, जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, रहिका थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, खजौली थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह, कलुआही थानाध्यक्ष मृतुंजय सिंह एवं तकनीकी कोषांग के सिपाही सुरेश कुमार को शामिल किया गया।
उक्त टीम के द्वारा अधिसुचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अवलोकन कर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान उक्त पुलिस टीम ने आठ लोगों के साथ करोड़ों रुपए मूल्य की आभूषण बरामद कर लिया गया!
मालूम हो कि विगत दिनांक 21 मार्च 2023 को लाल बाबू प्रसाद के ज्वेलरी दुकान एवं आवास पर आयकर विभाग के द्वारा छापेमारी की दौरान उनके घर की महिलाओं ने अपने उपयोग एवं गिरवी की रखी हुई जेवरात को आयकर विभाग से छुपाकर दूसरे कमरे में रख दी थी। जिसे अज्ञात के द्वारा चोरी कर ली गई थी। मधुबनी पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने ऐसे पुलिस पदाधिकारी को पदोन्नति के लिए आगे बात रखेंगे।