पाल होटल हादसे में आठवीं मौत, हादसेवाले दिन वाराणसी से आए युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
PATNA : पटना स्टेशन रोड स्थित पाल होटल अग्निकांड में मरनेवालों की संख्या आठ हो गई है। आज एक और युवक ने पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की पहचान सासारा के रितेश कुमार (23 साल) के रूप में की गई है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना वाले दिन रितेश वाराणसी से पटना आइस फैक्ट्री के काम के सिलसिले में हादसेवाले दिन ही पहुंचा था और पाल होटल में सुबह का खाना खाने के लिए गया हुआ था। इससे पहले कि वह खाना खाकर बाहर निकल पाता, होटल में आग लग गई और वह वहीं फंस गया।
दो लोगों को किया डिस्चार्ज
वहीं अगलगी की घटना को लेकर अच्छी खबर भी सामने आई है। हादसे के दौरान होटल में मौजूद दो लोगों को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डिस्चार्ज होनेवाले दोनों मरीजों में आरा के आदित्य पटेल और सासाराम की रहनेवाली पूनम देवी शामिल हैं। दोनों अगलगी में आंशिक रूप से झुलस गए थे
पाल होटल का मालिक अभी भी फरार
वहीं हादसे के बाद से ही पाल होटल और अमृत होटल के मालिक फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। दोनों के घर पर फिलहाल विरानी छाई हुई है।