निर्विरोध निर्वाचित : मनन कुमार मिश्र बने बार काउंसिल आफ इंडिया के प्रतिनिधि, रमाकांत शर्मा बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष

निर्विरोध निर्वाचित : मनन कुमार मिश्र बने बार काउंसिल आफ इंडिया के प्रतिनिधि, रमाकांत शर्मा बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष

पटना. वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्र व रमाकांत शर्मा क्रमशः बार काउंसिल आफ इंडिया (बीसीआई) के प्रतिनिधि व बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। चुनाव बिहार स्टेट बार कॉउंसिल भवन के मीटिंग हॉल में निर्वाचन की प्रक्रिया आयोजित की गई थी। 

इनके विरुद्ध किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया, इसलिए निर्वाचन पदाधिकारी ने बार कॉउंसिल के सदस्यों की उपस्थिति में निर्वाचित घोषित कर दिया गया। 

पूरी चुनाव प्रक्रिया रिटर्निंग अधिकारी जस्टिस नीलू अग्रवाल और ऑब्ज़र्वर जस्टिस चंद्रमोहन प्रसाद की देखरेख में की गई।

 


Editor's Picks