डीएम के एक्शन में कर्मचारियों में हड़कंप, 66 अनुपस्थित कर्मियों पर गिरी गाज, रोका गया वेतन, मचा हड़कंप

डीएम के एक्शन में कर्मचारियों में हड़कंप, 66 अनुपस्थित कर्मियों पर गिरी गाज, रोका गया वेतन, मचा हड़कंप

जमुई: जिला के डीएम राकेश कुमार के लगातार कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. आज यानी सोमवार को  समाहरणालय परिसर में स्थित कार्यालय के कर्मियों पर गाज गिरी है. डीएम राकेश कुमार लगातार जिले के अधिकारियो को समय से ऑफिस पहुंचने का निर्देश दे रहे थे. डीएम के निर्देश के बावजूद कर्मी या अधिकारी समय से ऑफिस नहीं आ रहे थे, अब उनपर गाज गिरना तय माना जा रहा है. 

डीएम राकेश कुमार सुबह 10.30 बजे ही जैसे हीं समाहरणालय परिसर पहुंचे तो कई कार्यालय का ताला तकनहीं खुला था. ऑफिस में लटके तालों को देखकर डीएम साहब बिफर पड़े. ज

जिलाधिकारी राकेश कुमार के कोप के शिकार 66 कर्मचारी हुए. जिलाधिकारी ने काम से अनुपस्थित 66 कर्मियों के वेतन को अगले आदेश तक अवरुद्ध कर स्पष्टीकरण देने को कहा हैं.

जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से जिले के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी सकते में हैं.  डीएम साहब कब , कहां पहुंचे जायेंगे इसकी खबर कानों कान किसी को नही होती.

 आज इसी कड़ी में उनके कार्यालय कर्मियों पर ही गाज गिर गई है.डीएम की कार्रवाई से समाहरणालय में अफरा तफरी का माहौल है. 

रिपोर्ट- सुमित कुमार

Editor's Picks