बाढ़ के दस्तक के बीच कटाव का कहर, घर बार छोड़ कर पलायन को मजबूर हैं लोग, "फ्लड फाइटिंग का काम शुरू"-मंत्री

बाढ़ के दस्तक के बीच कटाव का कहर, घर बार छोड़ कर पलायन को मजबूर हैं लोग, "फ्लड फाइटिंग का काम शुरू"-मंत्री

कटिहार- गंगा,महानंदा और कोशी नदी से घिरे कटिहार के कई इलाके में बाढ़ के दस्तक के बीच कटाव कहर बरपा रहा है. बरारी में बकिया सुखाय क्षेत्र में और अमदाबाद प्रखंड के लखनपुर में कटाव का विशेष कहर है.

लोगों की खेतीहर जमीन लगातार कट रहा है अब आशियाने पर भी खतरा मंडराने लगा है, ऐसे हालात को देखते हुए कुछ इलाके के लोग अपना घर छोड़कर मजबूरी में पलायन करने के लिए बेबस है,.

जिले के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा कि सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों के लिए तमाम व्यवस्था करने के लिए प्रतिबद्ध है. जहाँ तक जिला में कटाव के कार्य की बात है, इसको लेकर फिलहाल फ्लड फाइटिंग की काम शुरू किया गया है और जल्द सरकारी बड़ी समस्या के निदान पर भी विचार कर रहे हैं.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks