लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह, मूसलाधार बारिश में भी बूथों पर लगी है लंबी कतार

ARARIA : लोकतंत्र के महापर्व यानि चुनाव को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखने को मिल रहा है। अररिया लोकसभा क्षेत्र के फारबिसगंज और नरपतगंज में मूसलाधार बारिश हो रही है फिर भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ है।
भारी बारिश के बीच लोग घरों से निकल अपने वोट का प्रयोग करने के लिए बूथ पर पहुंच रहें और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। भारी बारिश के बावजूद सुबह 9 बजे तक यहां 10 फीसदी वोट डाले गए हैं।
बता दें कि इस बार वोटरों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग की ओर से कई व्यवस्था की गई है। महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं जिसकी कमान पूरी तरह से महिलाओं के जिम्मे है। वहीं दिव्यांग वोटरों को वोट देने के लिए भी बूथों पर खास इंतजाम किए गए हैं।
आज तीसरे चरण के लिए बिहार में जिन पांचों सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें मधेपुरा से वर्तमान सांसद पप्पू यादव, शरद यादव, सुपौल से रंजीत रंजन, अररिया से सरफराज आलम और खगड़िया से महमूद अली कैसर और मुकेश सहनी समेत कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं।