किशनगंज में सिंचाई हेतु बिजली कनेक्शन के लिए किसान से ठगी, कर्मियों ने लगा दिया गया 8 हज़ार रुपए का चूना

किशनगंज में सिंचाई हेतु बिजली कनेक्शन के लिए किसान से ठगी, कर्मियों ने लगा दिया गया 8 हज़ार रुपए का चूना

KISHANGANJ : जिले में सिंचाई के लिए किसान ने बिजली विभाग को आवेदन दिया। लेकिन जैसा की सरकारी कार्य में होता रहा है। वैसे ही किसान शाहजहां को भी बिजली विभाग का चक्कर लगाना पर गया। लेकिन सिर्फ चक्कर लगाने से काम नहीं होता है। बात खर्चा पानी पर आ गई और सिंचाई के लिए मीटर लगाने के लिए तीस हजार रुपए की मांग कर दिया गया।

लेकिन गरीब किसान इतना रुपया कहाँ से ले आये। किसी तरह 8000 रुपया दिया। हालाँकि जैसे की बिजली विभाग के कर्मी को आठ हजार रूपए मिला। इधर विभाग के कर्मी का जेब गर्म हुआ और उधर खेत में सिंचाई के लिए मीटर लगा दिया गया। लेकिन बात तब सामने आई। जब किसी ने किसान को जानकारी दिया की सिंचाई के लिए बिजली सरकार के द्वारा मुफ्त में खेते तक बिजली पहुंचाया जाता है।

जिसके बाद किसान शाहजहां की आंख तो खुली। लेकिन तब तक किसान से 8 हजार रुपया  लिए जा चुका थे। अब जाकर उन्होंने विद्युत विभाग के विद्युत सहायक अभियंता ठाकुरगंज को बिजली विभाग के कर्मी परवेज आलम और विद्युत कनीय अभियंता के विरोध में रुपया मांग जाने और फोन के मध्यम से आठ हजार रूपए देने की शिकायत किया है और कार्यवाही का मांग किया है।

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट

Editor's Picks