किसी भी चीनी मिल में गन्ना की आपूर्ति कर सकते हैं किसान, परेशान करनेवाले मिल मालिकों पर सरकार करेगी सख्त कार्रवाई
BAGHA : बिहार के चीनी मिल मालिकों पर गन्ना किसानों के शोषण को लेकर कड़ी कार्रवाई सरकार करेगी। बगहा में गन्ना किसानों की शिकायत पर जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है। संजय झा ने कहा है कि किसान स्वतंत्र हैं और वह अपने सुविधा के हिसाब से गन्ना की आपूर्ति किसी भी चीनी मिल में कर सकते हैं। ऐसे में मिल मालिक की ओर से दखलअंदाजी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा है कि मिल मालिकों की मनमानी अब नहीं चलने वाली है। चंपारण के किसान अब फिर गुलाम नहीं बनने वाले हैं। वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी की ओर से बगहा चीनी मिल के मालिक दीपक यादव उम्मीदवार हैं, जिनका सीधा मुकाबला जेडीयू के सुनील कुमार से है। लगातार शिकायत मिल रही है कि मिल मालिक की ओर से किसानों को धमकी दी जा रही है। जिसको लेकर संजय झा का बड़ा बयान आया है।
REPORT - NAGENDRA PRASAD