BIHAR NEWS : पिता ने लाइसेंसी रिवाल्वर से की बेटे की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ARARIA : अररिया में रिश्ते को शर्मसार करनेवाली एक सनसनीखेज घटना हुई है। माना जाता है की बेटा किसी पिता के बुढापे का सहारा होता है। पिता भी उसके लालन पालन में कोई कभी नहीं रखते। पिता उसके हर सुख-दुःख का ख्याल रखते हैं।

लेकिन जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कमलदाहा में घरेलू विवाद में एक पिता ने अपने पुत्र को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। जिससे अन्नु आलम नामक एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने युवक को सदर अस्पताल में लाया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

वहीं घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद में पिता ने पुत्र को गोली मार दिया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और लाइसेंसी रिवाल्वर को जप्त किया जाएगा और विधिक सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट