प्रेम प्रसंग का खुलासा होने के डर से प्रेमी ने की प्रेमिका की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग का खुलासा होने के डर से प्रेमी ने की प्रेमिका की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

DARBHANGA : जिले के जाले थाना क्षेत्र में विधवा महिला हत्याकांड का दरभंगा पुलिस ने पांच दिन के अंदर सफल उद्भेदन कर हत्यारे मो.  शाहनवाज़ को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार हत्या के आरोपी मो. शाहनवाज का मृतिका विधवा सुनीता देवी से अवैध सम्बन्ध था। 

इसी बीच शाहनवाज की शादी परिवार वालो ने तय कर दिया। शादी तय होने के बाद मो शाहनवाज को यह डर सताने लगा की कही उनके अवैध सम्बन्ध को महिला किसी दूसरी जगह न बोल दे। जिससे उसकी शादी टूट जाए।

इसी डर की वजह से मो शाहनवाज ने पहले महिला से दूरी बनाना शुरू किया। लेकिन विधवा महिला शाहनवाज से दूर नहीं होना चाह रही थी। ऐसे में शहनावज ने महिला की हत्या की योजना बनाई और फिर बाजार से एक रस्सी खरीदी। इसके बाद 25 अगस्त की शाम महिला को मिलने अपने पास एक आम के बगीचे में बुलाया। जहां मो. शानवाज ने पहले महिला की गर्दन मरोरी। फिर रस्सी से महिला का गर्दन घोट कर उसकी हत्या कर दी और शव को छोड़ वह से फरार हो गया था। 

वही नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर सदर SDPO ज्योति कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में वैज्ञानिक तरीके एवं कॉल डिटेल्स के आधार पर अनुसंधान टीम हत्यारे तक पहुंच गई और आरोपी शाहनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किये गए रस्से को भी पुलिस ने बगल के तालाब से बरामद कर लिया है। 

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट


Editor's Picks