बगहा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से लूटे एक लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

बगहा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से लूटे एक लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

BAGAHA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताज़ा माला बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पठखौली थाना क्षेत्र के महुअर गांव के पास सामने आया है। जहाँ बाइक सवार अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम फाइनेंस कर्मी से एक लाख रुपये की लूट हुई हैं। माइक्रो फाइनेंस कर्मी सेमरा से पैसे की वसूली कर बगहा के तरफ लौट रहा था। इसी बीच एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूट की घटना हुई है। 

प्राप्त सूचना के अनुसार बुलेट पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया हैं। मौके पर पहुंचकर बगहा एसपी मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। बगहा सेमरा मुख्य सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में पुलिस जुट गयी है। 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

Editor's Picks