मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों का तांडव, बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

MOTIHARI. मोतिहारी में बेखौफ अपराधियो ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मोतिहारी के पहाडपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक को अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दिया है। अपराधियो ने युवक को कमर व सर में गोली मारकर हत्या किया है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुचकर शव को बरामद कर करवाई में जुट गई है ।

पुलिस अपराधियो की पहचान करके छपेमारी में जुटी है। युवक की पहचान कमाल पीपरा पंचायत के बिपिन तिवारी 17 वर्ष के रूप में किया गया । पुलिस मृतक युवक के पास से मोबाइल सहित समान बरामद कर करवाई में जुटी है। युवक को गोली मारने की घटना शनिवार देर रात्रि की बतायी जा रही है । घटना पहाडपुर थाना क्षेत्र के परसौनी मुख्य मार्ग की बतायी जा रही है ।

सूत्रों की माने तो बरामद मोबाइल दो दिन पूर्व एक व्यक्ति से छीनी गयी थी। वही अरेराज डीएसपी सहित पहाडपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुच करवाई में जुटी है । 

अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि एक युवक को गोली मारकर हत्या किया गया है ।पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर करवाई में जुटी है ।