जमुई में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े अधिवक्ता को मारी गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
JAMUI : जिले के टाउन थाना क्षेत्र के अमरथ नया मोहल्ला में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह दिनदहाड़े बाइक सवार अधिवक्ता लोहरा गांव निवासी साकिब जफर उर्फ मुन्नू को गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली दाहिने कंधे में लगी और आर-पार हो गई। जिससे अधिवक्ता बुरी तरह घायल हो गए। जिसे सहयोगी के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर मृत्युंजय कुमार के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
सूचना के बाद जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन, टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच में जुटे है। पारिवारिक विवाद में गोली मारने की बातें सामने आ रही हैं। बताया जाता है कि अधिवक्ता साकिब जफर उर्फ मुन्नू वर्तमान में आज़ाद नगर मोहल्ला में घर बनाकर कई वर्षों से रह रहे हैं।
घायल अधिवक्ता साकिब जफर उर्फ मुन्नू ने बताया कि वे बाइक पर सवार होकर अपने साथी आज़ाद नगर निवासी मो. मुश्ताक के साथ अपनी जमीन देखने अमरथ गांव गए थे। उंसके बाद अलग- अलग बाइक पर दोनो लौट रहे थे।
इसी दौरान अमरथ गांव स्थित नया मोहल्ला के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार पटना जिले के फुलवारी शरीफ निवासी मो.फैसल के द्वारा बाइक रुकवाया और अचानक पिस्टल निकाल कर गोली चला दी। लेकिन गोली दाहिने कांधे के आर-पार हो गई। जिससे वे घायल हो गए। जबतक लोग कुछ समझ पाते। तबतक अपराधी बाइक से फरार हो गया। बताया जाता है कि गोली मारने वाला घायल अधिवक्ता का रिश्तेदार है। पुलिस अपराधी की तलाश में जुटी हुई है।