भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी, एक की मौत

वैशाली... जिले के बिदुपुर के चोकसन में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर हुई गोलीबारी का मामला सामने आया है। गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के बाद से इलाकें में दहशत का माहौल बन गया है। 

इस घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्‌ठा हो गई। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामणों से पूछताछ करने में जुट गई है।