22 साल से इस खास दिन औरंगाबाद के रफीगंज में लोग करते हैं रेल पटरियों की पूजा, जानिए क्या है वजह

22 साल से इस खास दिन औरंगाबाद के रफीगंज में लोग करते हैं  रेल पटरियों की पूजा, जानिए क्या है वजह

AURANGABAD : हर साल की तरह इस साल 9 सितंबर की रात औरंगाबाद के रफीगंज में ग्रामीणों द्वारा रेल पटरियों की पूजा की गई। इस दौरान रेलवे के कर्मचारी और समाजसेवी इस पूजा में शामिल हुए। जहां उन्होंने 22 साल पहले हुए हादसे को लेकर दो मिनट का मौन रखा।

दरअसल, 9 सितंबर और रफीगंज स्टेशन का एक खास रिश्ता रहा है। 22 साल पहले इसी दिन हावड़ा से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस रात्रि लगभग 10:45 के आसपास स्टेशन से लगभग चार किलोमीटर दूर धावा नदी से गिर गई थी। इस हादसे में सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से हर साल यहां लोग नौ सितंबर को जुटते हैं रेलवे कर्मचारी और समाजसेवी लोग 22 साल से लगातार दुर्घटना के समय पर पटरियों की पूजा करते आ रहे हैं।

कांग्रेस नेता डॉ तुलसी यादव ने बताया कि दुर्घटना में मरे हुए लोगों की आत्मा की शांति हेतु कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखा गया है। हमलोगों द्वारा पूजा इसलिए किया जाता है कि यह दुर्घटना दुबारा नहीं हो।


Editor's Picks