गोदरेज फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था विदेशी शराब बनाने का धंधा, बड़ी मात्रा में खाली बोतल और रैपर किया बरामद

गोदरेज फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था विदेशी शराब बनाने का धंधा, बड़ी मात्रा में खाली बोतल और रैपर किया बरामद

HAJIPUR : जिले के महनारथाने की पुलिस ने  गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए थाना क्षेत्र के नगर परिषद टाटा चौरी वार्ड संख्या 15 में गोदरेज फैक्ट्री की आड़ में विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से अंग्रेजी शराब एवं शराब के खाली बोतल रैपर बरामद किए हैं। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार हो गए‌। 

जानकारी के अनुसार महनार थाना के पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के टाटा चौड़ी वार्ड संख्या 15 में गोदरेज फैक्ट्री के आड़ मैं अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है. सूचना पर थाना अध्यक्ष द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसमें मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवं शराब के खाली बोतल रैपर बरामद किए हैं। पुलिस के आने की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार हो गए. पुलिस शराब कारोबार में संयुक्त कारोबारी की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में महनार थाना अध्यक्ष विश्व रंजन सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। इस मामले में शामिल शराब कारोबारी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Editor's Picks